धर्म चंद वर्मा। मंडी
लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 28 जून को प्रात: 6 बजे से 29 जून को प्रात: 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जाएंगे। इस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।
यह जानकारी मंडी के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे न जाएं।
उन्होंने लारजी पन विद्युत परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे सुरक्षा एहतियातों का पालन करें और लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से सचेत करें।