हिमाचल दस्तक। फतेहपुर : उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पोलियाँ के करीब 47 बर्षीय सीआईएसएफ़ के जबान ओंकार सिंह को बुधबार उसके पैतृक गांब के श्मशान घाट पर सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से बिदाई दी ।
जबान ओंकार सिंह की सोमवार देर शाम बीमारी के चलते चंडीगढ़ के मोहाली के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी । वहीं मृतक जबान का शब देर रात पैतृक गांब पहुचाया गया । जहां से सुबह करीब ग्यारह बजे मृतक जबान को जबान के बेटे दबारा मुखाग्नि दी गई । वहीं प्रशासन की तरफ से एसएचओ फतेहपुर सुरेश शर्मा एनायब तहसीलदार फतेहपुर ने मृतक जबान की अंतिम। यात्रा में शरीक होकर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर पूर्ब प्रधान कुलबिन्दर सिंह सहित क्षेत्र के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।