हिमाचल दस्तक, राजीव भनोट। ऊना
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को ऊना मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री यशपाल राणा के निवास स्थान पहुंचे, उनके पिता चन्नन सिंह ठाकुर के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की। भाजपा के जिला महामंत्री यशपाल राणा के पिता का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था, मूलतः हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलेहड़ गांव के निवासी हैं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्वर्गीय चन्न्न सिंह ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वर्गीय चन्न्न सिंह ठाकुर ने समाज में अपना एक बेहतर स्थान बनाया और उनके मार्गदर्शन में परिवार भी समाजिक कार्यों में अग्रणी रहकर अपनी भूमिका अदा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पिता एक मजबूत नीव की तरह होते हैं और उनके जाने का दुख सदैव रहता है ,इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम भी इस संवेदना से गुजरे हैं, इसलिए मैं समझ सकता हूं कि बुजुर्ग के जाने का परिवार को कैसा धक्का लगता है। उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।