स्पोर्ट्स एंड एंटी ड्रग्स एसोसिएशन शिमला में करवा रही प्रतियोगिता का आयोजन, 20-20 कंपीटिशन में खुद मौजूद होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : स्पोट्र्स एंड एंटी ड्रग्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को 16 और 17 नवंबर को बिशप कॉटन स्कूल शिमला में होने वाली 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 16 नवंबर को प्रात: 9:50 बजे करेंगे।
प्रथम मैच राज्यपाल एकादश और प्रेस एकादश में खेला जाएगा और दूसरा मैच मुख्यमंत्री एकादश एवं चेयरमैन एकादश में खेला जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल एकादश की पोशाक में होंगे और बल्लेबाज भूमिका में कुछ ओवर खेलेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा यह क्रिकेट प्रतियोगिता फिट हिमाचल, ड्रग फ्री हिमाचल को बल देगी। इस प्रतियोगिता में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। राज्यपाल एकादश के नॉन प्लेइंग कप्तान स्वयं राज्यपाल होंगे।
प्लेइंग कैप्टन हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी रहेंगे। टीम के सदस्य ओंकार शर्मा, अभिषेक जैन, रितेश चौहान, अमनदीप गर्ग, अमिताभ अवस्थी, प्रशांत देष्टा, शुभकरण सिंह, आशुतोष गर्ग, सुमित किमटा, शशिपाल नेगी, अपूर्व देवगन, राकेश प्रजापति, अमरजीत सिंह, विवेक भाटिया, राजेश वर्मा, अरिंदम चौधरी, रिग्देव मिलंद ठाकुर, आबिद हुसैन, आदित्य नेगी, सुदेश मोखटा, विनय सिंह, यशपाल शर्मा और सुदेश चौहान कोच रहेंगे।
मुख्यमंत्री एकादश के प्लेइंग कैप्टन खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहेंगे और सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, सरवीण चौधरी, डॉ. रामलाल मार्कंडेय, विपिन परमार, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम ठाकुर, गोबिंद सिंह ठाकुर, डॉ. राजीव सहजल, हंस राज, राकेश पठानिया, विनोद कुमार, नरेंद्र ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, सुखविंदर सुक्खू, आशीष बुटेल, सुंदर ठाकुर, राकेश जम्वाल, परमजीत सिंह, विनय कुमार, सुरेंद्र शौरी, बलबीर वर्मा और महेंद्र धर्माणी मैनेजर रहेंगे।
चेयरमैन एकादश में कैप्टन बलदेव तोमर रहेंगे और सदस्य गणेश दत्त, नरेश शर्मा, राम सिंह, संजीव कटवाल, पुरुषोत्तम गुलेरिया, सूरत नेगी, दर्शन सैनी, विजय अग्निहोत्री, निहाल सिंह, बलदेव भंडारी, मनोहर धीमान, नवीन शर्मा, राम कुमार, डेजी ठाकुर और पायल वैद्य रहेंगे। एक टीम प्रेस एकादश की होगी, जिसमें शिमला प्रेस क्लब के सदस्य शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश, उपाध्यक्ष कर्ण नंदा, महासचिव हरदयाल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा, आदित्य पुन, संजीव रेटका, सुनील मेहता, किशोर शर्मा, सूरत पंवर उपस्थित रहे।