विभिन्न श्रेणियों व आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने जीते स्वर्ण, रजत व कांस्य, बच्चों के साथ साथ लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए जरूरी है ताईक्वांडो: मुकेश मल्होत्रा
राकेश ठाकुर। बद्दी : लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा बद्दी के निमंत्रण रिजॉर्ट में ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियगिता में विभिन्न राज्यों और एकेडमी से कुल 300 ताईक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग इवेंट्स में जौहर दिखाए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रक यूनियन के सदस्य संजीव ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता मल्होत्रा सुपर स्पैशियलिटी के निदेशक डा. मुकेश मल्होत्रा ने की और विजेता उप विजेताओं को ईनाम बांटे। इस प्रतियगिता में किड्स, पी-वी, सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के ताईक्वांडो खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस ताईक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने फाईट, ब्रेकिंग, पूमसे और चेलेंज कप इवेंट्स में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण चैलेंज कप प्रतियोगिता रही, जिसमें अलग अलग आयु वर्ग के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्ग को चेलेंज किया। विजेता खिलाड़ियों को लेजेंड्स टीम कोच समीर कुमार द्वारा 3100/-कैश प्राइज और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। चेलेंज कप में पी-वी वर्ग में अनिमेष धट्वालिया लेजेंड्स बद्दी, सब- जूनियर वर्ग में- आरव चौधरी लेजेंड्स बद्दी, जूनियर बॉय में दीपांशु चौहान एमरेल्ड पंचकूला, सीनियर बॉय -प्रदीप, डिफेंस ताईक्वांडो चंडीगढ़, जूनियर गर्ल में दीक्षा गोस्वामी, डिफेंस ताईक्वांडो चंडीगढ़ विजेता रहे।
लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स प्रतिायोगिता में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी
आरुष, रिदिक, रचित, हर्ष ठाकुर, अरनव सैनी, गोपाल, रौनक भट्ट, मानविक भुटानी, आशुतोष गुप्ता, प्रवर, रितेश कुमार, शिवम ठाकुर, अक्षित ठाकुर, प्रियांक जोशी, रिया, आशिता ठाकुर, सानवि कुमारी, सान्या ठाकुर, सानवी डोगरा, मनस्वी शर्मा, हर्षिता लक्ष्मी, चहक बहेटी, एना सिरोवा, अवनी, मुस्कान ठाकुर, प्रवर, स्पर्श ठाकुर, आयुष ठाकुर, विष्वेश कश्यप, अनिकेत मिश्रा, राजा चौहान, कृष्णा, अनमोल चौहान, शिवांश भारद्वाज, शिवम् कुमार, बिमल, अंकुश, कुंदन कुमार, सौरव शर्मा, विशाल श्रेष्ठ, सूरज चौहान है।
यह रहे सिल्वर व ब्रोंज मेडल विजेता
वैभव, तेजस, विराज, किरण सिंह, शैलया, यांसी पांडे, तनिष्का पांडे, सुहासिनी, आसिता ठाकुर, सुहानी, मानवजीत सिंह, आयुष प्रताप, उज्ज्वल गुप्ता, अमित कुमार, लसरम विकास और आसिफ रजा खान रहे। वहीं ब्रोंज मेडल विजेत सूरज कुमार और संयम शर्मा रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश मल्होत्रा, लाज मोर्टस के एमडी महेश कौशल जी रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पतंजलि युवा भारत के अध्यक्ष किशोर ठाकुर, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा और विवेक कुमार, कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे। लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स के संचालक समीर कुमार ने आए हुए सभी टीमों, अतिथियों, बच्चो व अभिभावकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कोच शिवराज घरती, कविता घर्ती, प्रदीप मलिक, गगन गोस्वामी, चांद मोह मद, आशीष शर्मा, सुनील कुमार, ताईक्वांडो ऑफिशियल्स शमशेर सिंह,सौरव शर्मा, दिलीप पटेल, खुशी सिंह, दिव्या भारती, सूरज चौहान, कुंदन कुमार, दीपक यादव, विशाल श्रेष्ठ, अभिलाष शर्मा, गुलशन कुमार, भरत खड़का, मानव, आकाश, राजा, अंकित, और वॉलेंटियर्स टीम में अभिषेक, संजय, राजा, अनमोल, प्रीति, अंकुश, बिमल, आसिफ, विकास, राजकुमारी आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के दौरान टीम लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स द्वारा आमंत्रित पंजाब बधिर विद्यालय से टीम ने दिव्यांग बच्चो द्वारा निर्मित दीयो और मोमबत्तियों का स्टॉल लगाया, बच्चों की इस कलाकृति को आए हुए सभी लोगो द्वारा सराहा गया और खरीददारी की गई। टीम लेजेंड्स मार्शल आर्ट द्वारा इन बच्चों की टीम को विशेष सम्मान दिया गया।