कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई के कोटधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाड के गांव बल्ह चलोग में शनिवार देर रात तेंदुए ने तीन बकरियों को मार डाला है। पीडि़त जय सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजे उठकर पशुशाला में देखा तो वहां पर उसकी बकरियां नहीं थीं। उसने इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान संजय कुमार को दी। पड़ोसियों की मदद से बकरियों की तलाश की तो पशुशाला से पांच सौ मीटर दूर तेंदुए ने तीन बकरियों को मार गिराया था। ग्राम पंचायत उपप्रधान संजय कुमार, मस्त राम, जयसिंह, दीप कुमार, जीतराम, मदनलाल, राजकुमार, अमींचंद, गोपी राम ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।