हिमाचल दस्तक,ओम शर्मा। बद्दी : पुलिस जिला बद्दी में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को चिट्टे समेत धर दबोचा। युवक के हवाले से चिट्टे के साथ साथ नकदी भी बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतविंद्र सिंह निवासी फतेहगढ़ बेट, डाकघर व थाना शेरपुर बेट, तहसील समराला जिला लुधियाणा के हवाले से 34.14 ग्राम चिट्टा व 2,800 रूपये कैश बरामद किया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक चिट्टे की सप्लाई का काम करता था। जिसके चलते पुलिस पड़ताल में जुटी है कि इसके तार कहां कहां जुड़े थे।
Discussion about this post