दिन व रात को रामलीला का हुआ ऊना में मंचन
राजीव भनोट। ऊना : श्री रामलीला कमेटी ऊना द्वारा आयोजित की जा रही 54वीं रामलीला में श्री राधा कृष्ण लीला मंडल के प्रमुख ताराचंद एंड पार्टी ने सुंदर ढंग से रामायण के अनुसार भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन कर श्रोताओं को उनके जीवन के साथ जोड़ने का प्रयास किया।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रवीण मेहता ने किया जबकि उनके साथ गणेश सांभर ,रामपाल बेदी, सोमनाथ धीमान, डॉक्टर सुभाष शर्मा, डॉ अनुराग शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि रामलीला कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ सराफ, अध्य्क्ष अविनाश कपिला, राजीव भनोट,बलविंदर कुमार गोल्डी, शिवकुमार सांभर राजकुमार पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। रामलीला मंचन में कथा व्यास भगवत किशोर ने कहा कि श्री राम का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है और भगवान श्री राम ने रामायण में हम सब के लिए जो संदेश दिया है उसे हमें अपनाना चाहिए और जीवन को मर्यादित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जरूरत है कि घर-घर में रामायण का पाठ हो और रामायण की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार रिश्तो में दरार आ रही है ,सामाजिक मूल्यों का पतन हो रहा है ,नैतिकता का ह्रास हो रहा है, मनमर्जी बढ़ रही है, आज्ञा का पालन नहीं होता है , अनुशासन पूर्ण जीवन रहा नहीं है ,ऐसे में इस सब का एक ही हल है कि हम रामायण को अपनाएं, धर्म के मार्ग पर चलें ।
उन्होंने कहा कि भगवान राम ही नहीं बल्कि रामायण का हर चरित्र हमें कुछ ना कुछ प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि में रामायण की रचना की और उन्होंने खूबसूरती के साथ सब बयां किया है और ऋषि वाल्मीकि का जीवन भी हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आज कलाकार दशहरा पर्व के अवसर पर रामलीलाओं का मंचन करते हैं और रामायण की पूरी कथा का चित्रण किया जाता है ,इसका तभी लाभ है जब समाज आए देखे और समझे।
रावण की आकर्षक झांकी निकली
दिन की रामलीला में आकर्षक झांकियां निकाली गई जो पूरे बाजार से निकलकर के रामलीला मैदान तक पहुंची। लोगों ने इन्हें खूब सराहा, इनमें रावण की झांकी को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया गया।