हिमाचल दस्तक, अमीर बेदी। पालमपुर
घुग्घर में कार दुर्घटना में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत नर्सरी में पढ़ने वाली हर्षिता मां के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान हर्षिता की मां ने अपनी छोटी बेटी को भी गोद में लिया हुआ था। छुट्टी के समय भीड़ होने के कारण हर्षिता का हाथ मां से छूट गया और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गई।
घायल अवस्था में नन्ही बच्ची को पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय वार्ड नंबर एक में रहने वाली हर्षिता की मां को भी चोटें आई हैं, और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने हर्षिता की मां के ब्यान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।