विजय शर्मा: सुन्दर नगर : लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी की दसवीं कक्षा की छात्रा गुंजन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके जीत को अपने नाम कर लिया है ।
गुंजन तीन बार नेशनल प्रतियोगिता जीत चुकी है । गुंजन ने अंतर्राष्ट्रीय चैस रेटिंग में अपनी जगह बना ली है स्कूल पहुंचते ही गुंजन का स्कूल समिति फाउंडर मेंबर श्री प्रकाश बंसल प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार संपूर्ण स्टाफ एवं बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । गुंजन को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी गुंजन ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी इस उपलब्धि का श्रेय लॉर्ड बुद्धा स्कूल प्रबंधन स्कूल प्रबंधन, श्री बुद्धि राम, मेरे फ्रेंड और माता-पिता को जाता है अगर मैं इस स्कूल में प्रवेश नहीं लेती तो शायद चैश सीख न पाते और इस उपलब्धि से वंचित रह जाती।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार ने गुंजन को इस उपलब्धि के लिए बधाई देकर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है । स्कूल प्रबंधन समिति मेंबर श्री प्रकाश बंसल ने कहा है कि लॉर्ड बुद्धा स्कूल बच्चों के विकास के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर है ।इस पावन अवसर पर उन्होंने गुंजन के माता-पिता लॉर्ड बुद्धा स्कूल के स्टाफ और स्थानीय लोगों को स्कूल की उपलब्धि में सहयोग के लिए बधाई दी है । इस शुभ अवसर पर इसी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों चैस में देवांश अक्सर एकांकी में कनिका प्रेरणा अक्षिता अक्षिता साक्षी सोनाली लीला भारद्वाज तीसरा मुस्कान और तान्या को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी है