मानसा पंजाब से आए प्रेमी जोड़े ने मेड़ी में लिया था कमरा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। अंब/ ऊना
पुलिस थाना अंब के तहत मेड़ी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जहर का इंजेक्शन देकर मोत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सिमरण जीत कौर निवासी पटियाला पंजाब के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान जगसीर निवासी वीरेवाला जट्टा मानसा पंजाब के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था। दोनों ही अंब के मेड़ी में शुक्रवार शाम पहुंचे और वहां पर एक कमरा किराए पर लिया। आरोपी पेशे से कथित तौर पर डॉक्टर बताया जा रहा है। मृतका पहले से ही शादीशुदा है जिसके चलते दोनो की आपस मे शादी को लेकर परेशानी चल रही थी। इसी के चलते दोनो ने यहां मरने का फैसला लिया।
आरोपी ने अपनी प्रेमिका सिमरन को पहले खुद जहरीला इंजेक्शन दिया और खुद को लगाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। लहलुहान हालत में वह उपचार के लिए एक स्थानीय डॉक्टर के पास गया। जहां डॉक्टर को उस पर अंदेशा हुआ। पूछने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। डॉक्टर ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पूरी तरह मामले से पर्दा नही उठ पाया है। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।