अस्पताल में भोजन सेवा बेहतर कदम:अनुराधा
राजीव भनोट।ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरु का लंगर में सोमवार को ऊना के मदान परिवार से अनुज व प्रियंका मदान के साथ इनरव्हील उमंग क्लब के सदस्यों ने सहयोग व सेवा की । गुरु का लंगर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कला के ब्रह्मलीन 1008 स्वामी चननानंद महाराज के परम शिष्य महंत मंगलानंद महाराज की प्रेरणा से शुरू किया गया है, जिसमें लगातार समाज का हर वर्ग व अनेक परिवार सहयोग व सेवा करने के लिए पहुंच रहे हैं ।
इस पुण्य के कार्य में सहयोग करने के लिए मदान परिवार के सदस्य व इनरव्हील उमंग के प्रतिनिधि विशेष रूप से पहुंचे।प्रधान अनुराधा वर्मा ने कहा कि यह कार्य प्राचीन महादेव मंदिर के महंत मंगलानंद महाराज जी द्वारा शुरू किया गया एक बेहतरीन प्रयास है, जिसमें समाज के हर वर्ग को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ,ताकि जरूरतमंदों को भोजन बेहतर गुणवत्ता का उपलब्ध हो सके और हस्पताल में रोगी भी स्वास्थ्य लाभ लेते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकें।
इस अवसर पर प्रियंका मदान ने गुरु का लंगर को सराहा और कहा कि इस सेवा के कार्य को हर परिवार को अपनाना चाहिए ।वहीं गुरु का लंगर समिति की तरफ से अश्विनी जैतिक व दिनेश गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूजा, श्रुति जुनेजा, सुमन लता ,सुषमा, दीपिका ब्रह्मी, राजेश सैनी, अविनाश कपिला,मोहनलाल मोहनी, राजू, ज्ञान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
जनहित मोर्चा करेगा सेवा
गुरु का लंगर में मंगलवार को ऊना जनहित मोर्चा की तरफ से सहयोग व सेवा की जाएगी। जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ने बताया कि ऊना जनहित मोर्चा की टीम गुरु का लंगर में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि महाराज मंगला नंद द्वारा शुरू किया गया यह प्रकल्प सराहनीय है।