राम कुमार ने लिखा, हैपी बर्थ डे टू अमिताभ
नवीन हंस। मैहतपुर बसदेहड़ा : संसार में हर एक इंसान किसी न किसी अजूबे से जुड़कर अपना नाम सदा के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखवाना चाहता है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के गांव भटोली के राम कुमार जोशी ने पोस्टकार्ड के मुख्य पृष्ठ पर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का चित्र बनाया है।
राज कुमार जोशी द्वारा तैयार किया गया चित्र सामान्य रंगों की चित्रकारी से नहीं बल्कि सूक्ष्म लेखन शैली में तैयार किया गया है। राम कुमार ने केवल सुक्ष्म शब्दों के प्रयोग से इस चित्र को जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस के लिए खास तौर पर तैयार किया है। अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली हिमाचल प्रदेश में आए हुए है। राम कुमार ने पोस्ट कार्ड में हैपी बर्थ डे टू अमिताभ लिखकर उनका चित्र तैयार किया है।
इस चित्र में और बाहर सभी स्थान पर सूक्ष्म शब्दों में हैपी बर्थ डे टू अमिताभ लिखा है। बता दें कि राम कुमार जोशी जखेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने सूक्ष्म लेखन में सैकड़ों कलाकृतियां तैयार की हैं। सुक्ष्म लेखन में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर अनेकों पुरस्कार मिल चुके हैं। जोशी ने बताया कि वह सूक्ष्म लेखन के कार्य में पिछले 35 सालों से लगे हुए हैं। उन्होंने इससे संबंधित कई रिकार्ड भी बनाए हैं।