हिमाचल दस्तक : विजय शर्मा :सुन्दर नगर : सुंदरनगर के ऐतिहासिक जवाहर पार्क के सुकेत मंच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विधायक ने इस अवसर पर स्थानीय जनता और कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शब्द दिलाई और संकल्प लिया कि हम सब एकजुट होकर समाज को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे ।
राकेश जमवाल कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्तासीन हुई है। देश विश्व के मानचित्र पर एक नई गाथा लिख रहा है और हिमाचल में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आए दिन विकास के नाम पर नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि को नगर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया और विभिन्न स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने महात्मा गांधी और स्वच्छता को लेकर अपने बहुमूल्य विचार रखें ।