रविंद्र चंदेल / हैप्पी जामरा। नादौन (हमीरपुर)
सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में महर्षि विद्या मंदिर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कृष्ण शर्मा ने बताया कि स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा।
परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें 23 छात्रों कीफर्स्ट डिवीजन रही तथा एक छात्र ने सेकंड डिवीजन प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव की बात है। इसमें अंसुल ठाकुर ने 88 प्रतिशत, रिया कुमारी ने 86 प्रतिशत, रिया ने 86 प्रतिशत, साहिल राणा ने 84 प्रतिशत व हिमांशु ठाकुर ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए।
प्रधानाचार्य प्रमोद कृष्ण शर्मा ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।