राजेंद्र स्वारघाट।
उप मण्डल स्वारघाट व आस-पास की पंचायतों में गत रात भारी बारिश व तूफान के कारण मक्की की फसल के जमीन पर लेट जाने के कारण फसल तबाह हो गई, जिससे इस क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । स्वारघाट ,टाली जगातख़ाना, ज्योरी पतन, तंबोल, मतनोह देबेटा आदि गांव में मक्की की फसल तबाह हो गई है। किसानों का कहना है कि, करीब चार पांच माह से सभी किसान कोरोना महामारी से परेशान थे व मंदी की मार झेल रहे थे लेकिन अब किसानों की फसलें तबाह होने से दोहरी मार पड़ी है जिससे किसानों की चिंताए और बढ़ गई हैं । किसानों ने कृषि के लिए बैंकों से ऋण ले रखा है लेकिन फसल बर्बाद हो चुकी है और बैंकों से ऋण की भरपाई के फ़ोन आने शुरू हो चुके हैं। इस संबंध में कृषि प्रसार अधीकारी स्वारघाट जी एस चंदेल का कहना है कि किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा से तबाह होने की जानकारी मिली है लेकिन जिन किसानों ने फसल का बीमा करवाया है उसका उन्हें लाभ मिलेगा ।