अनुराग गुप्ता। माजरा
पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत मस्जिद मोहल्ला निवासी एक मानसिक पीड़ित युवक ने सड़क पर हंगामा किया तथा तोडफ़ोड़ कर डाली। इस दौरान युवक ने गली में खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ डाले और लोगों पर प्रहार भी किया।
इस दौरान कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार अब्दुल जबार निवासी माजरा द्वारा कस्सी उठाकर बाजार में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने उसकी ऐसी हरकतें देखकर भागकर अपनी जान बचाई व पुलिस थाने में सूचित किया। पुलिस के आने पर अब्दुल ने पुलिस कर्मचारी के ऊपर भी प्रहार करने का प्रयास किया।
माजरा निवासी लोकेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अब्दुल ने इससे पहले भी लोगों की गाडिय़ों के शीशे तोड़े थे और लोगों को भी डराता था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बड़ी मुश्किल से अब्दुल को पकड़ा व उसके घर वालों को बुलाया। अब्दुल के पिता ने थाने में बताया कि उसका पुत्र मानसिक पीड़ित है और वह गरीब परिवार से होने के कारण उसका इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। इस दौरान उसके पिता ने अपने बेटे के मानसिक पीडि़त होने के दस्तावेज पुलिस को दिखाए।
पुलिस ने डीएसपी से बात कर युवक को शिमला आईजीएमसी भेजने के लिए रपट दर्ज करवाई। बाद में ग्रामीणों ने पैसे एकत्रित कर निजी एंबुलेंस बुलाकर युवक को शिमला आईजीएमसी अस्पताल भिजवाया, ताकि उसका इलाज हो सके। इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी जिसके बाद ग्रामीणों व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने कुछ पैसे इकट्ठे कर अब्दुल को आईजीएमसी शिमला भेजा। इस दौरान अब्दुल के साथ एक सिपाही भी भेजा गया।