अनुराग गुप्ता। माजरा
माजरा पुलिस ने एक युवक से लगभग 3 ग्राम स्मैक बरामद की है। गौरतलब है कि बुधवार को माजरा पुलिस टोक्यो गांव में गश्त पर थी, तो उन्होंने शक के आधार पर बाइक पर जा रहे युवक को रोका।
जब बाइक की तलाशी ली तो उसकी डिक्की में से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अनीश मोहम्मद निवासी सैनवाला मुबारकपुर बताया। युवक के खिलाफ माजरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नशा बेचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।