दशमी रावत /रोहडू
एमआईएस में रोहडू, फल एवं सब्जी उत्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश चौहान ने स्कैब वाले सेब को न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत खरीदने और सेब बगीचे के पास ही नष्ट किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार स्कैब का प्रकोप सेब में देखने को मिल रहा है। स्कैब का सेब पर यह हमला 37 साल पहले हुआ था और एमआईएस भी पहली बार उसी समय से शुरू हुआ है। अब एमआईएस के तहत स्कैब वाला सेब नहीं लिए जाने की सूचना है। हरीश चौहान ने कहा कि इसलिए वे मुख्यमंत्री से आग्रह करते है कि स्कैब वाला सेब एमआईएस के तहत खरीद कर नष्ट करने की व्यवस्था करें। रिवर ब्यू होटल रोहडू में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि रोहडू फल मंडी 10 अगस्त तक मेंहदली में शिफ़्ट हो जाएगी। मेंहदली फल मंडी के लिए 16 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत हो गई है। यह बागबानों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि सेब बागबानों के लिए जय राम सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते है।