विजय शर्मा सुंदरनगर।
बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में गत कई महीनों से कूड़ा-कर्कट उठाने पर उठे विवाद के बाद बीबीएमबी कर्मचारी संघ द्वारा मामले को प्राथमिकता से उठाते हुए विरोध के बाद आखिरकार बीबीएमबी प्रबंधन के साथ संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीबीएमबी कर्मचारी संघ के प्रधान सुखराम पालसरा व अन्य पदाधिकारियों सहित बीबीएमबी प्रबंधन के अधिकारियों ने भाग लिया और सहमति बनी की कॉलोनी एरिया का सारा कूड़ा कर्कट उठाने का खर्चा बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। बीबीएमबी कर्मचारी संघ ने इस निर्णय पर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता, बीएसएल एवं अन्य अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कॉलोनी एरिया के समस्त कर्मियों को अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए इसके उचित निष्पादन करते हुए बीएसएल परियोजना को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करे।