घनश्याम शर्मा। मनाली
हाल ही में ग्राम पंचायत प्रीणी के सुमित ठाकुर को भारत सरकार युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया। उसी के चलते सुमित ठाकुर को राजभवन शिमला में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर के साथ-साथ गणतंत्र दिवस दिल्ली से लौटे राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने तकरीबन 40 मिनट तक सुमित ठाकुर व अन्य विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की व अंत में सुमित ठाकुर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सुमित ठाकुर ने बताया कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के हाथों में राजभवन में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में सुमित ठाकुर, गणतंत्र दिवस से लौटे विद्यार्थियों के साथ प्रदेश अधिकारी डाॅ. एचएल शर्मा, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर बीआर ठाकुर, गणतंत्र दिवस शिविर हिमाचल कंटिजेंट इंचार्ज डॉ. राकेश शर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय सहायक कर्मचारी मोतीलाल शर्मा उपस्थित रहे।