हिमाचल दस्तक। मंडी
जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक होने वाली सेना की भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। भर्ती निदेशक एम राजाराजन ने बताया कि मंडी में 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक होने वाली सेना भर्ती को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा कारण कोरोना है।
यह खुली भर्ती मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए रखी गई थी। उन्होंने कहा कि नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने युवाओं से कहा है कि वे निराश न हों। अपनी तैयारी जारी रखें।