धर्म चंद वर्मा। मंडी
प्रदेशभर में भारत माता, सबकी माता एक अभियान चलाया गया है, जिसकी शुरुआत मंडी जिला से की गई है। यह बात जिला मंडी में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भारत माता की तस्वीर धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के पास जो भी मांगें रखी गईं, उन्हें अनसुना किया गया। उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।