धर्म चंद वर्मा। मंडी
हिमाचल किसान यूनियन खंड गोपालपुर एवं ग्रामीण विकास एवं सुधार समिति के प्रधान तेज नाथ शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरछवाड पंचायत को नगर परिषद सरकाघाट में मिलाने के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्राम विकास एवं सुधार समिति के प्रधान तेज नाथ शर्मा ने कहा कि वह उपायुक्त से मांग करते हैं कि ग्राम पंचायत वरछवाड को नगर परिषद में न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण खेतीबाड़ी पर ही निर्भर हैं और सभी लोग किसानी, बागवानी या पशुपालन का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत में मनरेगा तथा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं और ग्रामीणों को उनका लाभ मिल रहा है, जिससे वह अब नगर परिषद में मिलने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत के लगभग 400 कृषकों ने नगर परिषद में मिलने के विरोध में हस्ताक्षरित पत्र उपायुक्त को दिया है।
उन्होंने कहा कि वह सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें ग्राम पंचायत वरछवाड में ही रहने दिया जाए और पंचायत को नगर परिषद में न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सुधार समिति ने माननीय उच्च न्यायालय में भी इसके विरोध में निवेदन किया था जिसमें माननीय उच्च न्यायालय का निर्णय भी किसानों के हक में हुआ है।