धर्म चंद वर्मा। मंडी
मंडी जिला प्रशासन द्वारा यूपीएससी आकांक्षियों के मार्गदर्शन और काउंसलिंग के लिए शुरू किए गए ‘समर्थन’ कार्यक्रम के तहत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में दूसरा मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में आईएएस प्रोबेशनर शहजाद आलम और आईपीएस प्रोबेशनर इल्मा अफरोज ने युवाओं-विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने विद्यार्थयों को विषय चयन, सिलेबस, तैयारी की रणनीति के अलावा उनसे अपने अनुभव साझा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने युवाओं की परीक्षा से जुड़ी जिज्ञासाओं, शंकाओं का समाधान भी किया।
इस दौरान आईएएस प्रोबेशनर शहजाद आलम ने युवाओं से असफलता से निरुत्साहित हुए बिना लगातार समर्पित प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
सामान्य ज्ञान के लिए प्रतिदिन नेशनल पेपर पढऩे और देश-विदेश के घटनाक्रम को लेकर विशलेषणात्मक दृष्टि रखने को कहा। आईपीएस प्रोबेशनर इल्मा अफरोज ने विद्याार्थयों से पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
बता दें ‘समर्थन’ यूपीएससी आकांक्षियों के लिए मंडी जिला प्रशासन का एक नि:शुल्क कार्यक्रम है। इसके तहत युवाओं-विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के हर पहलू से अवगत करवाया जा रहा है।
जिला में काम कर रहे आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारी परीक्षा को लेकर युवाओं-विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और काउंसलिंग करते हैं।