धर्म चंद वर्मा। मंडी
मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत पोंटा का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत पोंटा के विभाजन पर आपत्ति बारे जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, निदेशक पंचायती राज शिमला और जिला पंचायत अधिकारी मंडी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत पोंटा के पूर्व प्रधान दिलीप राव ने कहा कि हाल ही में ग्राम पंचायत पोंटा को 2 पंचायतों में विभाजित किया गया है और नई पंचायत अप्पर बरोट में ग्राम लोअर बरोट तथा बड़ोई गांव को मिलाया गया है। ये तीनों गांव भौगोलिक रूप से सीधे एक ही लाइन में पड़ते हैं जिससे ग्राम लोअर से बड़ोई वार्ड की दूरी 8 किलोमीटर पड़ती है जो कि वार्ड लोअर बरोट वासियों के लिए सुविधाजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गांववासी सरकार और प्रशासन से निवेदन करते हैं कि नई पंचायत के साथ वार्ड सिहारल को मिलाया जाए तथा बड़ोई वार्ड को पूर्व पंचायत पोंटा के साथ ही रखा जाए, क्योंकि पोंटा से बड़ोई वार्ड की दूरी करीब 4 किलोमीटर बनती है, जो कि वार्ड बड़ोई के वासियों के लिए भी सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है, तो पोंटा पंचायत का विभाजन न किया जाए।