धर्म चंद वर्मा। मंडी
हिमाचल किसान सभा जिला मंडी इकाई ने वीरवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर मंडी के सेरी मंच पर किसान सभा, सीटू, जनवादी नौजवान सभा और बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में संयुक्त धरना प्रदर्शन किया।
दिल्ली में किसान 3 कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ पिछले 8 दिन से संघर्षरत हैं और सरकार अभी अभी भी 3 कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताने का दुष्प्रचार कर रही है। गौरतलब है कि किसान कोरोना महामारी से ज्यादा खतरनाक इन 3 कानूनों को मानते हैं। इसलिए तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग पर संघर्षरत हैं और इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी बिल-2020 को वापस लेने की मांग भी की जा रही है।
किसानों का कहना है कि पहले ही समर्थन मूल्य के ऊपर अनाज की कीमत नहीं दी जा रही है, ऊपर से मंडियों को खत्म करके अनाज की खरीद बड़े कॉर्पोरेट और व्यापारियों के हवाले इन कानूनों के तहत की जाएगी। वीरवार को प्रदर्शन में शामिल सभी वक्ताओं ने इन तीनों कानूनों को तुरंत निरस्त किए जाने और बिजली बिल को वापस लिए जाने के लिए आवाज उठाई। किसानों के ऊपर जितने भी केस बने हैं, उन्हें वापस लिया जाए और बिना शर्त उनसे बात की जाए अन्यथा राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के समर्थन में सभी संगठन आंदोलन को तेज करेंगे।