धर्म चंद वर्मा। मंडी
सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में शनिवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रहा। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक के माननीय कुलपति सुरेश कश्यप रहे।
इसके अलावा इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. नागेश ठाकुर उपस्थित रहे। इस दौरान क्लस्टर यूनिवर्सिटी के कुलपति सीएल चंदन ने मुख्य अतिथि को शॉल-टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
इसके अलावा इस संगोष्ठी में सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के 4 अन्य कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. नागेश ठाकुर ने भी नई शिक्षा नीति के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि यह नई शिक्षा नीति किस तरह से नए भारत के निर्माण में सहायक होगी।