धर्म चंद वर्मा। मंडी
सिलाई अध्यापिका संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ की प्रधान प्रोमिला देवी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिलाई अध्यापिका संघ के जिला प्रधान प्रोमिला देवी ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 1996 से विभिन्न खंडों में पार्ट टाइम अनुबंध पर चयनित हुए थे। इस प्रक्रिया के दौरान सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत हमें नियुक्तियां दी गई थीं।
उन्होंने कहा कि लगभग 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया और मात्र 6800 वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत कोटा तो दिया गया है लेकिन 20 प्रतिशत कोटे का इंतजार करते-करते 80 प्रतिशत अध्यापिकाएं रिटायर हो जाएंगी, इसलिए मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से आग्रह है कि उन्हें कोटे की जगह पात्रता के आधार पर नियमित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस विषय में वह पहले भी कई बार मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें जो सरकार द्वारा मासिक वेतन दिया जाता है, उससे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री से मांग करते हैं कि उन्हें नियमित किया जाए और वेतन को बढ़ाया जाए ताकि वे अपने परिवार का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकें। यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना जाता है तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।