हिमाचल दस्तक। मंडी/सुंदरनगर
कोरोना महामारी के बाद स्कूलों में प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र हिमाचल दस्तक और नेशनल हेल्थ मिशन के सौजन्य से जिला मंडी में वीरवार को विभिन्न स्कूलों में कोविड-19 पर निबंध प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
प्रतियोगिता में बच्चों को 4 विषय में से एक विषय पर निबंध लिखना था। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। यहां तक कि हिमाचल दस्तक मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल से पहले रोड सेफ्टी का आयोजन हिमाचल दस्तक द्वारा करवाया गया था। अब कोविड-19 के बचाव को लेकर करवाई गई प्रतियोगिता एक अच्छी पहल है।
निबंध प्रतियोगिता खत्म होने के बाद स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा निबंध लेखन में 5 बेस्ट एंट्रीज चुनकर हायर एजुकेशन जिला मंडी में जमा करवाई गई। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 10 हजार, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले को 5 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 3 हजार नकद इनाम दिया जाएगा।
गौर रहे कि हायर एजुकेशन मंडी में 3 सदस्यीय कमेटी निबंध लेखन का मूल्यांकन करेगी। इसमें शिक्षा विभाग, हिमाचल दस्तक के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतियोगिता में सीनियर सेकंडरी बाल स्कूल मंडी, सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या स्कूल मंडी, सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या पधर, सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या सुंदरनगर, सीनियर सेकंडरी स्कूल सुंदरनगर, सीनियर सेकंडरी स्कूल पधर, सीनियर सेकंडरी स्कूल छम्यार सुंदरनगर, डीएवी स्कूल सुंदरनगर, सीनियर सेकंडरी स्कूल डैहर, सीनियर सेकंडरी स्कूल धार, सीनियर सेकंडरी स्कूल जंजैहली आदि स्कूलों ने भाग लिया।
बचाव का एक बढिय़ा प्रयास
सीनियर सेकंडरी स्कूल बाल मंडी के प्रधानाचार्य डॉ. परस राम सैणी ने हिमाचल दस्तक और एनएचआरएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना से हमें किस प्रकार बचना है, इसका संदेश निबंध के जरिये बच्चों ने दिया है।
यह एक अच्छी पहल हिमाचल दस्तक द्वारा की गई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जो समाज में जागरूकता फैलाएंगी।
उधर सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या मंडी प्रधानाचार्य प्रतिभा वैद्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है। स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। कोरोना जैसी महामारी से बचाव बारे जागरूक करने का जो प्रयास हिमाचल दस्तक द्वारा किया गया है, वह सराहनीय है।
प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद बच्चों ने दिखाया हुनर
काबिलेगौर है कि मौजूदा समय में निजी व सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं छात्रों के प्रैक्टिकल चल रहे हैं। बावजूद इसके बच्चों ने कोविड-19 निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में अपनी खासी रुचि दिखाई।
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों में आज भी जुनून देखने को मिला। बच्चों ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।