नरेंद्र शर्मा। मंडी
कुल्लू की ओर से मंडी आ रही एक गाड़ी वीरवार की सुबह पंडोह के पास घरान नामक स्थान से ब्यास नदी में गिर गई। इसमें हमीरपुर के दो युवक सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की सुबह एक टाटा-407 (एचपी 51बी 0993) जो कुल्लू की तरफ से मंडी की ओर आ रही थी। इसमें अमित कुमार (29) पुत्र रमेश कुमार ग्राम बलोखर डाकघर टाउन भराड़ी, हमीरपुर व अक्षय कुमार (28) पुत्र रवि दत्त ग्राम हालान डाकघर भिड़ा, हमीरपुर सवार थे।
यह गाड़ी एनएच-21 पर पंडोह रोड के नजदीक अनियंत्रित होकर घरान के पास ब्यास नदी में गिर गई। इस घटना में गाड़ी में सवार अक्षय कुमार घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जबकि अमित का गाड़ी सहित नदी में बह जाने के कारण अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि एसपी ने की है।