गोल्ड मैडल और प्रशस्तिपत्र से किया जाएगा सम्मानित
इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन ने की 11वें इन्फोसिस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। मंडी
इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने छह श्रेणियों इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंसेस, ह्यूमैनिटीज, लाइफ साइंसेस, मैथमेटिकल साइंसेस, फिजिकल साइंसेस और सोशल साइंसेस में इन्फोसिस पुरस्कार 2019 के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए हैं। मंडी आईआईटी के असिस्टैंट प्रो. मनु वी. देवदेवन को ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र में प्री-माडर्न साउथ इंडिया के उपर मौलिक और व्यापक शोध पर इन्फोसिस पुरस्कार 2019 को हासिल करने का गौरव हासिल किया है। उनके इस सम्मान से मंडी आईआईटी पूरे देश में अब गौरवाविंत हो गई है। इस सम्मान में उन्होंने गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और 1,00,000 अमेरिकी डालर का इनाम अर्जित किया है।
यह पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जाते हैं। सभी श्रेणियों में समान पुरस्कार दिए जाते हैं। मनु वी देवदेवन ने दक्षिण भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक इतिहास के बारे में पारंपरिक ज्ञान की महत्वपूर्ण पुर्नव्याख्या की है। प्रो. देवदेवन के प्रारंभिक अनुसंधान में पूर्व-आधुनिक दक्षिण भारत में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रक्रियाएं, दक्षिण भारत में साहित्यिक गतिविधियां और इलाके के प्राचीन शिलालेखों का अध्ययन शामिल हैं।
कितने थे दौड़ में प्रतिभागी
इस सम्मान प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित ज्यूरी ने एक पैनल के माध्यम से 196 प्रविष्टियों में से इन्फोसिस पुरस्कार 2019 के लिए विजेताओं को शॉर्टलिस्ट किया। इन्फोसिस पुरस्कार न केवल इन उत्कृष्ट शोधार्थियों को मान्यता प्रदान करता है, बल्कि इसके माध्यम से ऐसे रोल माडल्स तैयार करता है जो युवा दिमाग को कॅरियर विकल्प के रूप में विज्ञान को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इन्फोसिस लिमिटेड के सह.संस्थापक एवं इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन के अध्यक्ष एस डी शिबुलाल ने प्रतिभागियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
अन्य जिन्होंने हासिल किए पुरस्कार
इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के लिए इन्फोसिस पुरस्कार 2019 से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलॉजी, बाम्बे में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की इंस्टीट्यूट चेयर प्रोफेसर सुनीता सरावगी को सम्मानित किया गया है। जीवाणुओं में कोशिका भित्ति की संरचना के विषय में उल्लेखनीय खोजों के लिए सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलॉजी सीसीएमबी, हैदराबाद की मुख्य वैज्ञानिक मंजुला रेड्डी को लाइफ साइंसेज के लिए इन्फोसिस पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया।
मैथमैटिकल साइंसेस श्रेणी में इन्फोसिस पुरस्कार 2019 से सिद्धार्थ मिश्रा, प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमैटिक्स, ईटीएच ज्यूरिख को एप्लाइड मैथमैटिक्स में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विषेश रुप से वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए संख्यात्मक टूल्स डिजाइन करने के लिए सम्मानित किया गया है।
फिजिकल साइंसेस के लिए इन्फोसिस पुरस्कार 2019 भारतीय विज्ञान संस्थान आईआईएससी, बेंगलुरु के अकार्बनिक एवं भौतिक रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर जी मुगेश को बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए छोटे अणुओं और नैनोमैटेरियल्स के रसायनिक संश्लेषण में उनके सिमेनियल संबंधी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
सोशल साइंसेज के लिए इन्फोसिस पुरस्कार 2019 नैतिकता, स्वार्थ और रचनात्मक प्रक्रिया पर कल्पनाशील काम के लिए एंथ्रोपोलाजी, क्राइगर स्कूल ऑफ आट्र्स एंड साइंसेस, जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आनंद पांडियन को प्रदान किया गया।
डायरेक्टर डॉ. टीमोथी ए गोंसाल्विस ने कहा कि आईआईटी मंडी के लिए यह पुरस्कार बहुत बड़ा पुरस्कार है। इसके विजेता मनु वी. देवदेवन को बधाई दी जाती है। यह उपलब्धि औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम करेगी।