जय प्रकाश।संगड़ाह
सिरमौर जिले के उपमंडल मुख्यालय में सोमवार को व्यापार मंडल के निर्णय के मुताबिक सायं ठीक 5 बजे बाजार बंद हुआ। इससे पूर्व हालांकि यहां प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर बाजार बंद हो रहा था, मगर शुक्रवार से व्यापार मंडल द्वारा 3 दिन के संपूर्ण बंद के आह्वान के बाद बाजार सोमवार से शाम 5 बजे दुकाने बंद करने का निर्णय लिया गया।
उपमंडल संगड़ाह में अब तक एक भी स्थानीय कोरोना पॉजीटिव शख्स न होने का कारण स्थानीय लोगों तथा विभिन्न संगठनों की सतर्कता भी समझा जा रही है। कोविड सेंटर संगड़ाह के स्वस्थ कर्मियों के विश्राम गृह में रहने पर भी कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। कोविड सेंटर संगड़ाह में खाने की गुणवत्ता संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि विश्राम गृह के स्टाफ को छुट्टी दी जा चुकी है।