जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में अब बाजार सायं पांच बजे के बाद भी खुला रहेगा। इससे पूर्व गत सप्ताह से यहां व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने का समय शाम नौ बजे के बजाय पांच बजे निर्धारित किया गया था।
शनिवार को हुई व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से पिछला निर्णय वापस लेने तथा सरकार द्वारा निर्धारित समय तक बाजार खुला रखने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। उपायुक्त सिरमौर द्वारा यहां साप्ताहिक अवकाश अथवा बाजार बंद रखने का दिन स्थानीय दुकानदारों की मांग के मुताबिक रविवार निर्धारित किया गया है।
व्यापार मंडल पदाधिकारी रणजीत चौहान, गिरीश राणा, कमल टिंकू व रविदत्त शर्मा आदि ने बताया कि गत सप्ताह संगड़ाह में कोविड केयर सेंटर शुरू होने तथा जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यहां शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन लगातार बाजार बंद रखा गया। इसके बाद हर रोज शाम पांच बजे बाजार बंद करने का समय निर्धारित किया था। गौरतलब है कि उपमंडल संगड़ाह में अब तक हुए करीब 691 सैंपल में से केवल दो लोग पॉजीटिव आए हैं तथा दोनों शख्स बाहर के हैं।