साधारण तरीके से करना चाहते थे शादी
हिमाचल दस्तक। लडभड़ोल
लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के अंतर्गत माकन गांव में स्थित शारदा पीठ मंदिर में लंघा गांव के निवासी एक युवक ने वीरवार को शादी रचाई। इस शादी के दौरान युवक के परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे। खास बात यह है कि यह मंदिर माकन के ग्रामीणों द्वारा पिछले वर्ष ही बनाया गया है। इस शादी के लिए ग्रामीणों ने मंदिर में पूरे इंतजाम किए थे। मंदिर में फेरे लेने के लिए वेद भी लगाई गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ इस विवाह को संपन्न करवाया।
शादी करने वाले लंघा निवासी युवक अंकु और उनके पिता नारायण ने बताया कि वह शादी साधारण तरीके से करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने प्रसिद्ध मंदिरों की बजाय स्थानीय मंदिर को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि माकन के ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह मंदिर सिमसा माता शारदा पीठ के नाम से ही जाना जाता है। यही वजह रही की उन्होंने शादी के लिए इस मंदिर को चुना। मंदिर में शादी के दौरान ढोल नगाड़ों के साथ बारात पहुंची और फिर विधिवत शादी संपन्न हुई। वहीं मंदिर का निर्माण करने वाले माकन गांव के ग्रामीण इस शादी से बहुत खुश दिखाई दिए।
युवक मंडल माकन के प्रधान आरवी ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष ही इस मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ है। मंदिर निर्माण में सभी गांववासियों के आर्थिक सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में अब स्टोर तथा रसोईघर का निर्माण भी किया जा रहा है। जल्द ही यह सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध करवा दी जाएंगी। युवक मंडल माकन तथा माकन के ग्रामीण लगातार आर्थिक सहयोग देकर इस दिशा में काम कर रहे हैं।
Very good