मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
हिमाचल दस्तक। ज्वाली
पुलिस थाना के अंतर्गत चलवाड़ा पंचायत में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान जसविंदर कौर पत्नी प्रदीप सिंह निवासी चलवाड़ा के रुप में हुई है। गत रात्रि महिला की तबीयत अचानक बिगडने लगी, जिस पर जसविंदर कौर की बिगड़ती हालत को देखते हुए हरनोटा के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां के डाकटरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्य अस्पताल को रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही जसविंदर कौर ने दम तोड दिया।
वहीं दूसरी तरफ मायके वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि अक्सर ससुराल वाले जसविंदर कौर को तंग किया करते थे। जिसके चलते जसविंदर कौर ने आत्महत्या की है। मायके पक्ष से जसविंदर कौर के छोटे भाई दलवीर सिंह, दिलावर सिंह छोटी बहन प्रियंका, छोटी बहन जसवीर कौर ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन की शादी अप्रैल 2019 को चलवाड़ा के प्रदीप सिंह सपुत्र केसर सिंह के साथ हुई थी। शुरु से ही ससुराल बाले उनकी बहन जसविंदर कौर को तंग करते और मारते थे। ससुराल पक्ष हमेशा दहेज की मांग करते थे।
वहीं पठानकोट से मायके पक्ष से आए सरपंच प्रकाश सिंह ने बताया कि जसविंदर कौर की शादी प्रदीप के साथ हुई थी। लगभग दो महीने के बाद इनका लड़ाई झगड़ा शुरु हो गया। बच्चे अपनी बहन से मिलने गए और इन्हें धक्के मारे गए। जसविंदर कौर दस दिन पहले यहां आई थी और उसने बताया कि मुझे सास जेठानी और पति मारते है, और मुझे मारने की साजिश की जा रही है।
डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को हरनोटा के निजी अस्पताल से सूचना मिली। पुलिस त्वरित संज्ञान लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है, और मायके वालों की रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज करके मृतका के पति प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी करवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अमल में लाई जाएगी।