हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : नालागढ़ : पुलिस थाना रामशहर के तहत एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर दास निवासी मंझयार, तहसील अर्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर को इसने अपनी बेटी को फोन किया तो उसने बताया कि वह दवाई ले आई है तथा उस समय वह सही ढंग से बात नहीं कर पा रही थी। अगले दिन 1 दिसंबर को जब इसकी लड़की की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो यह उसे कुनिहार अस्पताल में उपचार के लिए ले आया। जहां पर डाक्टर के पूछने पर इसकी लड़की ने बताया कि इसने चूहे मारने वाली दवाई खा ली है।
डाक्टर ने इसकी बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसको शिमला रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ईश्वर दास ने पुलिस को बताया कि इसे शक है कि इसकी लड़की ने चूहे मारने की दवाई इसके दामाद ओंकार पुत्र मंहतु राम गांव नाल, डाकघर गुनाहकलां, तहसील रामशहर की वजह से खाई है, जिसकी वजह से इसकी मौत हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।