अमीर बेदी। पालमपुर
परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा का जन्म दिवस पालमपुर के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम के साथ मनाया गया। पालमपुर प्रशासन ने जहां इस अवसर पर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं पर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय प्रांगण में भी कैप्टन विक्रम बतरा की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया था। इनमें शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा और शहीद सौरव कालिया के पिता डॉक्टर एनके कालिया विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए थे।
इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा ने शहीद पुत्र की जीवनी को लेकर अपना संबोधन किया और युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय प्राचार्या प्रज्ञा मिश्रा ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि शहीदों का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया गया है और देश उनसे प्रेरणा भी ले रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी करवार्ईं।
उधर पालमपुर में विक्रम बतरा की प्रतिमा के निकट मेजर सुधीर वालिया के परिजनों ने पुष्प मालाएं अर्पित कीं और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पारिवारिक सदस्य प्रवीण वालिया ने अपने बच्चों संग यहां पहुंच कर प्रतिमा को नमन किया।