रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा
नादौनमहर्षि विद्या मंदिर स्कूल गगाल नादौन के बच्चों ने करगिल विजय दिवस पर चित्रकला से शहीदों को याद किया। बच्चों ने देश शक्तिपूर्ण कविताओं व गायन पर ऑनलाइन प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों को देश भक्ति का संदेश देते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मोनिका शर्मा, नायरा चौधरी, आरुषि, केशव, रियान व लक्षित मौजूद रहे।