धर्म चंद वर्मा / मंडी
मारुती युवा मंडल कोठी गैहरी के युवाओं ने डीसी मंडी के निर्देशानुसार फिट इंडिया फ्रीडम फिटनेस अभियान के 15 वें दिन गैहरी गांव की सफाई तथा भाँग उखाड़ो अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। मारुती युवा मंडल प्रधान अजय ठाकुर ने युवाओं और लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो परिवार और समाज को खोखला कर देती है ,समाज में अनेक तरह के अपराध हो रहे हैं । अगर नशे से हम दूर रहेंगे तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा और समाज में होने वाले अपराधों में भी कमी आएगी। इस अवसर पर मण्डल के प्रधान अजय ठाकुर, सचिव सचिन ठाकुर, प्रशांत, विजय, रीता देवी, तृप्ता, रुक्मणि, नीनू, तथा मण्डल से सबंधित युवाओं ने भाग लिया।