जय प्रकाश। संगड़ाह
पुलिस थाना संगड़ाह में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर मेहर चंद ने बतौर एसएचओ कार्यभार ग्रहण किया। दो दिन पूर्व विभाग द्वारा थाना प्रभारी संगड़ाह जीतराम का बतौर एडिशनल एसएचओ कालाअंब तबादला किया गया तथा उनके स्थान पर कालाअंब में कार्यरत मेहर चंद को एसएचओ संगड़ाह नियुक्त किया गया।
शुक्रवार को डीएसपी संगड़ाह द्वारा स्थानीय व्यापारियों तथा रोड सेफ्टी से जुड़े लोगों की नए एसएचओ की मौजूदगी में बैठक ली गई, जिसमें ट्रैफिक नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बाद दोपहर नए थानेदार द्वारा मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा वाहन चालकों से यातायात नियमों की अनुपालना की अपील की गई।
एसएचओ मेहर चंद ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना तथा ट्रैफिक नियमों की अनुपालना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा जागरूकता कार्यक्रमों को लागू किया जाएगा।