हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं होंगे सहन, डीसी को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल दस्तक। मंडी : पश्चिमी बंगाल में हिंदुओं की बेरहमी से हत्या के मामले का संज्ञान लेकर राष्ट्रपति ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। यह मांग मंगलवार को मंडी में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले जिला बजरंग दल के जिला संयोजक जीवन सकलानी के नेतृत्व में डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में की गई। इसमें कहा गया कि 10 अक्टूबर को पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई।
इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है। जिला संयोजक जीवन सकलानी ने कहा कि बंगाल वहां के हिंदू समाज के लिए आंतक का पर्याय बन गया है। बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण ममता बनर्जी सरकार भी अनदेखी कर रही है। पिछले कई सालों से पश्चिमी बंगाल के हिंदू समाज को षडय़ंत्र पूर्वक प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन मिल रहा है।
इस घटना के विरोध में बजरंग दल ने पूरे देश के मुख्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मौत की सजा दी जाए। बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए तथा बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों को वापिस बंगालादेश भेजा जाए। नागरिकता बिल में संशोधन कर बंगलादेश से प्रताडि़त होकर आए हिंदुओं को भारत की नागरिकता देकर उनको संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि देश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बजरंग दल सहन नहीं करेगा तथा हिंदू समाज की रक्षा करने के लिए किसी करवाई को अंजाम देने से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर प्रांत संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर, प्रांत उपाध्यक्ष मांचली ठाकुर, जिला गौ सेवा सह संयोजक मनोज गुप्ता और जिला बजरंग दल के सह संयोजक सहित बड़ी तादात में बजरंग दल के बजरंगी भी उपस्थित थे।