रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
श्री दत्तात्रेय स्वामी पर्यावरण एवं विकास समिति निरसु के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर की अगुआई एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम रामपुर को ज्ञापन दिया। इसमें मांग की है कि रामपुर पनबिजली परियोजना से फसलों को हुए नुकसान का 2011-12 से 2014- 15 तक का मुआवजा अभी तक लगभग 500 किसानों को नहीं मिल पाया है।
इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिलाधीश ने दिसंबर 2019 को क्लेम एसजेवीएनएल को भेज दिया था। इसके बाद सभी क्लेम आपत्ति साथ वापस आ गए थे। वर्तमान में ये क्लेम एसएमएस उद्यान रामपुर जो कमेटी के चेयरमैन हंै, के पास पड़े हंै। लॉकडाउन के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसमें एक आदमी का क्लेम छूट गया था। ज्ञापन में मांग की गई कि एसएमएस को आदेश दिए जाएंगे कि छूटे व्यक्ति का क्लेम अलग से बनाया जाए और लगभग 500 किसानों का क्लेम जो लगभग 6 करोड़ बनता है, आगे भेजा जाए।