हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। नालागढ़ : नालागढ़ के तहत खेड़ा में करंट लगने से प्रवासी कामगार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ को सूचना मिली कि करंट लगने से झुलसा एक व्यक्ति इलाज के लिए नालागढ़ लाया गया है। जिस पर पुलिस तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंची।
जहां पुलिस ने अनूप कुमार पुत्र जागुन निवासी गांव करेला, डाकघर चकलाल चंद, तहसील संगडी, जिला आजमगढ़ उतर प्रदेश को मृत अवस्था में पाया। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि मृतक अनूप कुमार अपने दोस्त सत्यव्रत के साथ खेड़ा में किराए के कमरा में रहता था।
बीती रात करीब दस बजे अनुप कुमार अपना बिस्तर धोने के बाद उसे सुखाने के लिए छत पर गया था, जहां छत पर उसे बिजली की तार से अचानक करंट लग गया और वह वहीं छत पर गिर गया। जिसे तुरंत नालागढ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।