दिन-दिहाड़े पीले पंजे से स्वां नदी का सीना हो रहा छलनी, कैमरे देख जेसीबी मशीनें ले भाग खड़ा हुआ माफिया
चंद्रमोहन चौहान। ऊना : जिला ऊना में खनन को लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार को कोस रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार भी खनन को लेकर जीरो टॉयलरेंस की नीति पर काम करने का दावा कर रही है। इसी बीच खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन दिहाड़े पीले पंजे से स्वां नदी का सीना छलनी किया जा रहा है।
खनन माफिया स्वां नदी में नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से बड़े-बड़े गड्डे किए जा रहे है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में जब हिमाचल दस्तक की टीम ने घालूवाल स्वां नदी का दौरा किया, तो पाया कि नदी में एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी व एक दर्जन मजदूर रेता निकालने में जुटे हुए थे। जब हिमाचल दस्तक की टीम ने खनन माफिया का पूरा कारनामा कैमरे में कैद करने लगे, तो कैमरा देख जेसीबी आपरेटर मशीन और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को ले भाग खड़े हुए। वहीं मजदूर भी भाग अपनी कस्सी, बेचला छोड़कर नौ-दो गयारह हो गए।
जिला ऊना में खनन माफिया के कहर का आलम ये है कि अपने फायदे के लिए यह लोग दिन दिहाड़े ही स्वां नदी के भीतर बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर रेत उठा रहे है। खनन माफिया स्वां नदी से मशीनों के जरिए रेत उठाकर सड़कों किनारे बड़े-बड़े डंप लगा रहा है और इन डंपों से टिप्परों में रेत की सप्लाई की जाती है। गौरतलब है हिमाचल का ऊना जिला पंजाब का सीमावर्ती जिला है और इसकी सीमाएं करीब बीस जगहों से पंजाब से जुडी हुई हैं। इनमें से ज़्यादातर जगहों पर बेहद कम सुरक्षा है, खनन माफिया इसी बात का फायदा रेत उठाने के लिए करते हैं। दिन-रात खनन माफिया नदियों और खड्डों में सक्रिय होता है।
खनन विभाग के कार्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर यह गोरखधंधा चल रहा था, लेकिन विभाग को इस बात का इल्म ही नहीं था। जब इस बारे जिला खनन अधिकारी से बात की गई तो उनके पास वो ही रटा रटाया जबाब सुनने को मिला कि विभाग ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहाँ तक कि खनन अधिकारी महोदय को इस बात की भी बहुत निराशा है कि खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार द्वारा कई विभागों को अधिकृत किया गया है लेकिन खनन विभाग और पुलिस को छोड़कर अन्य विभाग खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि घालूवाल स्वां नदी में खनन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है, जिसके बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक विभाग द्वारा 139 चालान किये गए है, इसमें से 108 चालानों का मौका पर निपटारा करते हुए विभाग ने 9 लाख 14 हजार के करीब जुर्माना वसूल किया है। वहीं 2 मामले कोर्ट में तथा 29 मामले विभाग के पास विचाराधीन है। खनन अधिकारी की माने तो विभाग द्वारा अब तक 13 जेसीबी मशीनों को भी खनन करते हुए पकड़ा है।