रिकांगपिओ : अरुण नेगी।
विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के मंत्रियों वीरेंद्र कंवर व पठानिया द्वारा किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी के खिलाफ जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उसका किन्नौर कांग्रेस कमेटी कड़ा विरोध करती है तथा यदि समय रहते पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा जगत सिंह से माफी नही मांगी गई तो 15 अगस्त को जब वीरेंद्र कंवर रिकांगपिओ आएंगे तो चौरा से लेकर रिकांगपिओ तक किन्नौर कांग्रेस द्वारा वीरेंद्र कंवर का काले झडे दिखाकर स्वागत किया जाएगा।
यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट डॉ सूर्य बोरस ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। सूर्य बोरस ने कहा कि किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के नोतोड़ का मामला , एफ आर ए , गैर जनजातीय को भूमी हस्तांतरित करने आदि अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा था तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद जब वो ज्वंलत मुद्दों को लेकर विधान सभा सत्र में अपनी बात रख रहे थे तो प्रदेश सरकार भाजपा के मंत्रियों बिशेषकर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व पठानिया द्वारा जगत सिंह नेगी के साथ गाली गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसे किन्नौर कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कितना दिन और विधायक जब जनजातीय क्षेत्रों के मुद्दों की बात विधानसभा में रखने जा रहे थे तो भाजपा के मंत्रियों द्वारा विधानसभा सत्र में लोकतंत्र की हत्या कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया जबकि विधान सभा सत्र में मंत्री सत्ता दे विपक्ष के विधायकों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं परंतु जहां तक हमें प्रेस के माध्यम से पता चला कि वहां पर मंत्रियों द्वारा नारे लगाए गए।
सूर्य बोरस ने कहा कि विधान सभा मे जिस तरह जनजातीय क्षेत्र के विधायक की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है उसे यह पता चलता है कि जयराम सरकार जनजातीय क्षेत्र के लोगों के खिलाफ है जिसकी किन्नौर कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने भाजपा सरकार के पंचायती राज मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप समय रहते विधायक जगत सिंह नेगी से माफी नहीं मांगते हैं तो जब आप 15 अगस्त को रिकांगपिओ में झंडा फहराने आएंगे तो उसमें किन्नौर कांग्रेस द्वारा चौरा से लेकर रिकांग पिओ तक आपका काले झंडों के साथ स्वागत किया जाएगा।
Discussion about this post