सोमी प्रकाश भुवेटा। चंबा
पिछले रविवार से शुरू हुआ आठ दिवसीय मिंजर मेला इस रविवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व चंबा सदर के विधायक पवन नैय्यर ने किया।
मिंजर मेले की इस शोभायात्रा के दौरान फिजीकल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। शोभायात्रा मेडिकल कॉलेज चंबा के परिसर से शुरू हुई और फिर पदयात्रा के साथ होमगाड्र्ज के बैंड-बाजे के साथ मंजरी गार्डन पहुंची। यहां पर पारंपरिक लोक गायन कूंजडी मल्हार के बाद मिंजर को रावी में प्रवाहित करने के साथ आठ दिवसीय मिंजर मेले की विधिवत तौर पर संपन्न होने की औपचारिकता निभाई गई।