हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। इंदौरा
थाना डमटाल के अंतर्गत डमटाल पुलिस द्वारा प्रोवेशनल डीएसपी विशाल वर्मा के नेतृत्व में वीरवार देर शाम जब गांव छन्नी बेली के पास जब नाका लगाया हुआ था तो एक नाबालिग पुलिस को देख घबरा कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर उससे 2.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आज आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि गांव छन्नी बेली व भद्रोया में पुलिस के दवाब छापेमारी के चलते दर्जनों नशा तस्कर सलाखों के पीछे है जिनमे महिलाएं व नोजवान शामिल हैं। पर अब इन लोगो ने नाबालिग बच्चो का सहारा लेकर उनसे नशे का कारोबार करवाया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है।