अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर सदर थाना के तहत आने वाले सुंगल गांव में एक नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब लड़की को फंदे से लटका हुआ पाया तो उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की की रास्ते में मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय लड़की अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकली। परिजनों द्वारा आवाज लगाने के बाद भी लड़की बाहर नहीं आई।
इस दौरान परिजनों ने जब कमरे के अंदर आकर देखा तो उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई थी। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।