जल्द तलाश करने की लगाई गुहार
हिमाचल दस्तक, चंद्रमोहन चौहान। ऊना
शहर के वार्ड नंबर पांच से लापता व्यवसायी राजीव कुमार जोशी का दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। एक ओर जहां परिजन राजीव की तलाश में इधर-उधर पूछताछ कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस भी मामले में लगातार जिला सहित अन्य राज्यों में भी संपर्क बनाए हुए हैं। शनिवार सुबह लापता राजीव की पत्नी शालू जोशी व पिता जगन्नाथ जोशी ने डीसी ऊना संदीप कुमार और एएसपी विनोद कुमार धीमान से मुलाकात कर जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं डीसी और एएसपी ने आश्वासन देते हुए जल्द तलाश करने की बात कही।
बता दें कि राजीव कुमार जोशी (47) वीरवार सुबह घर से ऊना बाजार स्थित किसी मेडिकल लैब में खून की जांच करवाने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। राजीव के घर न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने राजीव के बारे में हर रिश्तेदार और उनके हर मित्र से भी जानकारी हासिल की। लेकिन किसी को उनके बारे कोई जानकारी नहीं थी।
इस पर शुक्रवार सुबह सिटी पुलिस चौकी ऊना में परिजनों ने शिकायत दी। राजीव जोशी की पत्नी शालू जोशी ने एएसपी से मुलाकात करते हुए पूरी बात बताई। शालू की माने बुधवार रात को राजीव का फोन भी एक दुकान पर रह गया था। राजीव अपने साथ न पर्स, न मोबाइल और न ही कोई गाड़ी साथ लेकर गए है। एएसपी ने पीड़ित पत्नी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन देते हुए जल्द तलाश करने की बात कही। इस अवसर पर विशाल, रोहित, इशान ओहरी, शिवेन, सुमित, प्रिंस राजपूत सहित अन्य उपस्थित रहे।
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/himachal/una-businessman-went-to-blood-test-and-missing-under-mysterious-circumstances-310550.html